नमस्कार महोदय लेशन 4 मे धा धा धा टे टे को कहरवा का बोल कहा गया किन्तु लेशन 11 मे धा धा धा टे टे को दादरा का बोल कहा गया है कृपया स्पष्ट करें.- Durga Yadav
Monday, May 23, 2016
Thursday, May 12, 2016
Saturday, April 30, 2016
Dholak lesson 4 and dholak lesson 11 Analysis
आपका सवाल जायज है . कहरवा में 8 मात्रा बजाते हैं और दादरा में 6 मात्रा बजाते हैं.
यहाँ पर लेशन 4 और लेशन 11 मे बोल तो वही हैं परन्तु जो टाइम लेकर बजा रहे हैं उसमे अंतर है.
कहरवा के यही बोल आठ मात्रा कवर कर रहे हैं. और
दादरा के यही बोल छह मात्रा कवर कर रहे हैं.
कहरवा1,2,3,4,1,2,3,4
1,2,3,4, धा धा धा तेटे 1,2,3,4 धा धा धा तेटे यह कहरवा है 8 मात्रा (तेटे एक ही मात्रा में जल्दी से बजाना है ).
दादरा 1,2,3,1,2,3
1,2,3 धा धा - 1,2,3 धा ते टे ( धा धा - धा ते टे ) (यहाँ ते टे अलग अलग है दो मात्रा कवर कर रहा है ) (शुर्रू का धा धा - यह तीन मात्रा का है इसे धा धा आ पढ़ें )
मेरे ख्याल से अब आपके सवाल का उत्तर मिल गया होगा.
Subscribe to:
Posts (Atom)